पुस्तकालय सेवाएँ


 library

ब्यूरो का तकनीकी पुस्तकालय मानकों एवं संबंधित मामलों और उद्योग, व्यापार, सरकार, अनुसंधानकर्ताओं और समरूप उपभोक्ताओं हेतु सूचना एक राष्ट्रीय स्रोत केन्द्र है ब्यूरो की पुस्तकालय प्रणाली में मुख्यालय पुस्तकालय (नई दिल्ली), चेन्नई, कोलकाता, मुंबई के तीन क्षेत्रीय कार्यालय पुस्तकालय और एक प्रशिक्षण संस्थान( एनआईटीएस), नोएड़ा शामिल हैं।

मुख्यालय के पुस्तकालय में मानकीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईएसओ), अंतर्राष्ट्रीय विद्युततकनीकी आयोग (आईईसी), ब्रिटिश मानक संस्‍थान (बीएसआई), जापानी औद्योगिक मानक (जेआईएस), डच इंस्टीट्यूट फॉर नॉर्मुंग (डीआईएन) जर्मन स्टैंडर्डस, अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एंड मेटीरियल (एएसटीएम), अमेरिकन सॉसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (एएसएमई) और रक्षा मंत्रालय, जेएसएस (भारत) जैसे विभिन्न आईएसओ सदस्‍य निकायों द्वारा जारी चार लाख से अधिक मानकों, विशिष्टियों, संहिताओं, परीक्षण पद्धतियों का संग्रह है। पुस्तकालय में दो हजार से अधिक हिंदी पुस्तकों का भी संग्रह है।

सदस्यता:

पुस्तकालय की सदस्यता रु.2000/ – (दो हजार केवल) और 18% जीएसटी के भुगतान करने पर वैयक्तिक और संगठनों के लिए केवल संदर्भ उद्देश्य हेतु उपलब्ध है। सदस्यता की अवधि एक वर्ष की है अर्थात अप्रैल से मार्च तक। पुस्तकालय द्वारा बोरोइंग / लेडिंग / हार्डकॉपी देने की कोई भी व्‍यवस्‍था नहीं बनायी गई है।

पुस्तकालय पाठकों के लिए सभी कार्य दिवसों में 1000 बजे से 1630 बजे तक खुला रहेगा। सदस्य बीआईएस मुख्यालय, नई दिल्ली के पुस्तकालय और कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के बीआईएस क्षेत्रीय शाखा कार्यालयों से भी संपर्क कर सकते हैं।

बीआईएस पुस्तकालय की सदस्यता के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप कृपया यहां क्लिक करें।

Last Updated on Mai 17, 2021

(English) national portal logo
(English) consumer affairs logo
(English) relief fund logo
iso
(English) isro logo
(English) iec image
(English) niti ayog logo
(English) digital india logo
(English) swach bharat logo
make in india logo
ghtc
Yogo
(English) 75BISLOGO
Skip to contentBIS