कार्यकारी समिति


भारतीय मानक ब्‍यूरो की कार्यकारिणी समिति का गठन
महानिदेशक, पदेन अध्‍यक्ष
1.

श्री प्रमोद कुमार तिवारी,

महानिदेशक, भारतीय मानक ब्‍यूरो

पदेन अध्‍यक्ष
(i) ब्‍यूरो पर प्रशासनिक नियंत्रण वाले भारत सरकार के मंत्रालय अथवा विभाग में विशेष सचिव अथवा अपर सचिव और वित्‍तीय सलाहकार
2.

श्री जी. श्रीनिवास,

अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार,

उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली-110001

सदस्‍य
(ii) ब्‍यूरो पर प्रशासनिक नियंत्रण वाले भारत सरकार के मंत्रालय अथवा विभाग में विशेष सचिव अथवा अपर सचिव
3.

सुश्री निधि खरे,

अतिरिक्त सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग,

कृषि भवन, नई दिल्ली-110001

सदस्‍य
(iiक) ब्‍यूरो पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाले मंत्रालय अथवा विभाग में भारत सरकार का संयुक्‍त सचिव
4.

श्री विनीत माथुर,

संयुक्त सचिव, उपभोक्ता मामले विभाग,

कृषि भवन, नई दिल्ली-110001

सदस्‍य
(iii) ब्‍यूरो पर प्रशासनिक नियंत्रण वाले मंत्रालय अथवा विभाग को छोड़ कर केन्‍द्रीय सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों अथवा विभागों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले प्रत्‍येक दो व्‍यक्ति
5.
6.

श्री पुनीत कंसल,

संयुक्त सचिव,
इस्पात मंत्रालय, नई दिल्ली

सदस्‍य
(iiiक) किसी एक राज्य या संघ राज्य क्षेत्र में चक्रानुक्रम के आधार पर उद्योगों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाले विभाग के सचिव या प्रधान सचिव
7. डॉ राजीव कुमार गुप्ता,

अपर मुख्य सचिव, उद्योग और खान विभाग,

गुजरात सरकार, गांधीनगर, गुजरात

सदस्‍य
(iiiख) किसी एक राज्य या संघ राज्य क्षेत्र में चक्रानुक्रम के आधार पर उपभोक्ता मामलों पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने वाले विभाग के सचिव या प्रधान सचिव
8. श्री नीरज सेमवाल

सचिव-सह-आयुक्त,

खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग,

दिल्ली सरकार, नई दिल्ली

सदस्‍य
(iv) उपभोक्‍ता संगठन का प्रतिनिधित्‍व करने वाला एक व्‍यक्ति
9.

एडवोकेट डालिया साहा,
सचिव, त्रिपुरा महिला उपभोक्ता संघ,

अगरतला, त्रिपुरा

सदस्‍य
(v) उद्योग, व्‍यापार और उनके संघों का प्रतिनिधित्‍व करने वाला एक व्‍यक्ति
10.

श्री चंद्रजीत बनर्जी,

महानिदेशक,
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), नई दिल्ली

सदस्‍य
(vi) शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं अनुसंधान संस्‍थानों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले दो व्‍यक्ति
11.

प्रोफ़ेसर सतीश चंद्र,

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI), CSIR,

नई दिल्ली

सदस्‍य
12.

श्रीमती वर्तिका शुक्ला,

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक,
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), नई दिल्ली

सदस्‍य
(vii) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और तकनीकी अथवा व्‍यावसायिक संगठनों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले दो व्‍यक्ति
13.

श्री रत्ननाभ आचार्य,

कार्यकारी निदेशक (भेल कॉर्पोरेट आर एंड डी),

हैदराबाद

सदस्‍य
14.

प्रोफ़ेसर रवि सिन्हा,

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे, पवई, मुंबई

महाराष्ट्र

सदस्‍य

Last Updated on January 15, 2022

(English) national portal logo
(English) consumer affairs logo
(English) relief fund logo
iso
(English) isro logo
(English) iec image
(English) niti ayog logo
(English) digital india logo
(English) swach bharat logo
make in india logo
ghtc
Yogo
(English) 75BISLOGO
Skip to contentBIS