

बीआईएस, बीआईएस अधिनियम 2016 के अंतर्गत स्थापित भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है जो मानकीकरण, मुहरांकन और सामान की गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के सुमेलित विकास और इसके साथ जुड़े मामलों या आकस्मिक मामलों के सुमेलित विकास के लिए है।
बीआईएस राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को कई तरीकों से ट्रेसिबिलिटी और मूर्तता लाभ प्रदान कर रहा है- मानकीकरण , प्रमाणन और परिक्षण के माध्यम से सुरक्षित विश्वसनीय गुणता वस्तु प्रदान करके; उपभोक्ताओं को स्वास्थय जोखिम कम करके; निर्यात और आयात विकल्पों को प्रोत्साहित करके;किस्मों के प्रसार पर नियंत्रण करके आदि।