पद्धति प्रमाणन


प्रबंध पद्धति प्रमाणन योजना (एमएससीएस)

  • भारतीय मानक ब्यूरो 1991 से प्रबंध पद्धति प्रमाणन योजना का प्रचालन कर रहा है। शुरूआत में, बीआईएस ने यह योजना गुणता प्रबंध पद्धति प्रमाणन (आईएस/आईएसओ 9001) से आरम्भ की और कुछ वर्षों में धीरे-धीरे इसकी गतिविधियाँ विभिन्न प्रबंध पद्धतियो में विस्तारित कर दी गई है।
  • एनएबीसीबी,क्यूसीआई ने बीआईएस की गुणता प्रबंध पद्धति प्रमाणन योजनाओं और पर्यावरण प्रबंध पद्धति प्रमाणन योजनाओं को प्रत्यायित किया है।
  • मुख्यालय नई दिल्ली का प्रबंध पद्धति प्रमाणन विभाग नीति निर्माण विभाग है जो आईएसओ/आईईसी 17021 के अनुसार एकरूप और निष्पक्ष ढ़ंग से देश में पद्धति प्रमाणन में समन्वय भी करता है।.
  • प्रबंध पद्धति प्रमाणन गतिविधियो को अपने पाँच क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए विकेंद्रीय किया गया हैः दिल्ली स्थिति मध्यक्षेत्र, कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्र, चंडीगढ स्थित उत्तरी क्षेत्र,चैन्नई स्थित दक्षिण क्षेत्र और मुम्बई स्थित पश्चिम क्षेत्र। उपमहानिदेशक (क्षेत्रीय) लाईसेंस मंजूर नवीकृत एवं रद्द करने के लिए प्राधिकारी है और यह गतिविधि क्षेत्र के प्रबंधन पद्धति प्रमाणन अधिकारी द्वारा समन्वित की जाती है।
 

प्रबंध पद्धति प्रमाणन योजना (एफएमएससीएस) की विशेषताएं

  • बीआईएस भारत में एकमात्र संगठन है जो संसदीय अधिनियम के तहत प्रबंधन पद्धति प्रमाणन योजना प्रचालित करता है।
  • बीआईएस भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय (एनएसबी) है और अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) और अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (आईईसी) सहित मानकीकरण संबंधी अंतर्राष्ट्रीय फोरम में देश का प्रतिनिधित्व करता है।
  • आईएसओ सदस्य के नाते, बीआईएस आईएसओ/टीसी 176 एवं आईएसओ/टीसी 207 जैसी तकनीकी समितियों की परिचर्चाओं मे भाग लेता है जोकि आईएसओ 9000 मानक सीरिज एवं 14000 सीरीज के निर्धारण के लिए उत्तरदायी है,
  • आईएसओ कोई भी प्रमाणन योजना नही चला रहा है। तथापि, इसने विश्वभर में प्रमाणन निकायों की एक डायरेक्ट्री संकलित की है और आशानुसार बीआईएस का नाम डायरेक्ट्री में शामिल किया गया है
  • बीआईएस के पास प्रमाणन योजना को ओर अधिक किफायती रूप से चलाने के लिए देशभर में ऑडिटरों और विशेषज्ञों के बड़े संसाधन हैं।
  • बीआईएस के पास समयबद्धता से दक्षता और किफायती सेवायें उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों और शाखा कार्यालयों का व्यापक नेटर्वक है
  • बीआईएस लाभ-निरपेक्ष संगठन है अतः प्रमाणन सेवायें काफी किफ़ायती हैं।
 

Last Updated on November 2, 2021

(English) national portal logo
(English) consumer affairs logo
(English) relief fund logo
iso
(English) isro logo
(English) iec image
(English) niti ayog logo
(English) digital india logo
(English) swach bharat logo
make in india logo
ghtc
Yogo
(English) 75BISLOGO
Skip to contentBIS